सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के पांच लोगों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, और तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये है। पुलिस ने बताया कि वैन के ट्रक से टकराने के बाद ये हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया गया कि ट्रक ओर वैन आपस में टकराने के बाद ट्रक पलट कर वैन पर जा गिरा, जिससे वैन के अंदर सवार यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना आज शुक्रवार को लखनऊ के इटौंजा में सीतापुर हाईवे पर हुई। मौके पर बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई। पांच शवों को वैन से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
मृतकों की पहचान अर्णव सिंह, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह, आर्यन सिंह और भवानी सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हमने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतक उन्नाव जिले के रहने वाले थे और बाराबंकी (UP) में स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर जा रहे थे, मौके पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) लक्ष्मी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि परिवार उन्नाव का रहने वाला है, जो वापस अपने घर लौट रहे थे।