सारस न्यूज टीम, भागलपुर।
शनिवार को रेलवे ट्रैक के काम के दौरान भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन में गोनूधाम और पुरैनी के बीच बड़ा हादसा हो गया। इस स्थान पर स्टोन स्लैब को हटाकर बॉक्स स्लैब लगाने काम चल रहा था, लेकिन अचानक मिट्टी का धंसना गिरने से रेलवे के दो इंजीनियर उसमें दब गए। दोनों इंजीनियर के गले तक मिट्टी भर गई। हालांकि दोनों की जान बच गई। इस हादसे में आइओडब्ल्यू इंजीनियर ललन कुमार की छाती की हड्डी टूट गई और एसएससी पीडब्ल्यूआई- वन के के राय के हाथों में चोटें आई हैं। भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन में ट्रेनों की गति बढ़ाने को लेकर गोनूधाम और पुरैनी के बीच यह काम चल रहा था। इसके लिए गड्ढे खोदने का भी काम हो रहा था। कार्य के निरीक्षण के दौरान आइओडब्ल्यू और पीडब्ल्यूआई दोनों एक-दूसरे को पकड़कर कार्यस्थल पर मौजूद थे। इसी दौरान अचानक धंसना गिरने से दोनों मिट्टी में धंस गए। आनन फानन में वहां काम कर रहे मजदूरों ने मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद मजदूरों और अन्य रेलकर्मियों के सहयोग से दोनों इंजीनियरों को भागलपुर रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया। रेलवे अस्पताल के मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आइसीओडब्ल्यू इंजीनियर ललन कुमार के सीने की हड्डी (पसली) टूट गई है। साथ ही हाथ में भी एक जगह फ्रैक्चर है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूआई- वन के के के राय को पैर में थोड़ी चोट है और हाथ छिल गया है। उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं है। अस्पताल में प्राथमिक इलाज होने के बाद दोनों इंजीनियरों का भागलपुर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में बेहतर इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।