सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज़, भागलपुर।
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के दूसरे दिन रविवार को कुचायकोट, फुलवरिया व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संदिग्ध स्थिति में और पांच लोगों की मौत हो गई। इन सभी के स्वजन ने भी बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया। कुचायकोट में तीन व फुलवरिया में एक की मौत के बाद यहां भी जहरीली शराब पीने की चर्चा रही, लेकिन किसी ने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा। चार लोगों को उल्टी व पेट दर्द की शिकायत थी। एक ने अस्पताल में आंखों की रोशनी क्षीण होने की शिकायत की थी। पुलिस जहरीली शराब से मौत की बात से इन्कार कर रही है।
मृतकों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव के हीरालाल साह (50 वर्ष), इसी गांव के हरेंद्र यादव (30 वर्ष), इसी थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव के साहेब लाल यादव (50 वर्ष), फुलवरिया थाना क्षेत्र के पेंदुला राम सेन गांव के ओम प्रकाश भगत शामिल हैैं। उल्टी व पेट दर्द की शिकायत के बाद इन मरीजों ने दो घंटे भी मौका नहीं दिया। दो ने सदर अस्पताल पहुंचने के पहले दम तोड़ दिया। एक की मौत गोरखपुर रेफर करने के बाद रास्ते में हो गई। एक का निधन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। इधर, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा पुराना टोला गांव के कृष्णा साह (65 वर्ष) ने रविवार की शाम पीएचसी से सदर अस्पताल ले जाए जाने के दौरान दम तोड़ दिया। इन्होंने दोपहर में नजर धुंधली होने की शिकायत की थी। इनकी पत्नी भागमणि देवी दिल्ली में हैैं। फिर भी स्वजन ने इनका अंतिम संस्कार कर दिया। कहा, वे तीन दिनों से बीमार चल रहे थे। अन्य चार लोगों के स्वजन भी बीमारी से मौत की बात कह रहे हैं।