भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत सुखानी एसएसबी बीओपी बॉर्डर पर शुक्रवार को एसएसबी 19 वीं बटालियन ने कार्रवाई करते हुए 110 लीटर नेपाल से लाए जा रहे डीजल के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। साथ ही इस कार्रवाई के दौरान तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है। एसएसबी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 वीं वाहिनी एसएसबी के सुखानी समवाय ने बॉर्डर पिलर संख्या 119/12 के समीप नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में लाए जा रहे 110 लीटर डीजल (एचएसडी) को बाइक समेत जब्त कर लिया। वहीं तस्कर सुरीभिट्ठा निवासी सुकारुद्दीन उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उक्त तस्कर बाइक पर गैलनों में डीजल भरकर नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में तस्करी की नीयत से ला रहा था। तभी एसएसबी ने उक्त तस्कर को सीमा पर दबोच लिया। वहीं गिरफ्तार तस्कर सहित जब्त डीजल व बाइक को एसएसबी ने गलगलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं इस कार्रवाई में एसएसबी के उपनिरीक्षक किशोर प्रताप करुणेश सहित एसएसबी के जवान शामिल थे।
फ़ोटो:-सुखानी बॉर्डर पर तस्करी के डीजल के साथ गिरफ्तार तस्कर