बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। बुधवार को भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के कद्दूभिट्ठा बॉर्डर पर एसएसबी, पुलिस एवम नेपाल एपीएफ के जवानों ने संयुक्त गश्त किया। गश्त का नेतृत्व 19वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट नवीन कुमार राय ने किया। गश्त के उपरांत दोनों देशों के अधिकारियों ने पिलर संख्या 125 के समीप बैठक कर तस्करी के रोकथाम को लेकर संयुक्त रणनीति बनाने पर चर्चा की। इस अवसर पर कद्दूभिट्ठा कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर मनीष कुमार, जियापोखर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, धनतोला कैम्प इंचार्ज यादव कृष्ण कुमार, गन्धर्वडांगा थाना के एएसआई सुनील कुमार, नेपाल आर्म्ड फोर्स के घेराबाड़ी कैम्प कमांडर रोबिन डूंगल, नेपाल प्रहरी के एएसआई पी0आर0 पोखरैल सहित अन्य जवान मौजूद रहे। वहीं बैठक में चर्चा के दौरान अधिकारियों ने कहा कि हालिया दिनों में सीमा पर चायनीज सेब, यूरिया, डीजल आदि की तस्करी की घटनाएं संज्ञान में आई हैं, जिस पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों में बेहतर तालमेल आवश्यक है। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही दोनों देशों के अधिकारियों ने सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति व्यक्त की।