बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। पौआखाली थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत के मुखिया मुजाहिद आलम पर दर्ज मामले में बीते शनिवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने पौआखाली थाना पहुंचकर मामले की तफ्तीश की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले में जांच की प्रक्रिया जारी है, जो भी दोषी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस दौरान उन्होंने पौआखाली थानाध्यक्ष को मामले से सम्बंधित सभी दस्तावेज प्राप्त करने को कहा।बताते चले कि मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सिंधु ने थानाध्यक्ष पौआखाली को दिए आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि डुमरिया पंचायत अन्तर्गत प्रभाष कुमार सिन्हा, तैयब आलम, मनीष कुमार सिन्हा एवम बादल कुमार सिन्हा की निजी जमीन पर तालाब खुदाई के मामले में डीडीसी किशनगंज द्वारा जांच की गई थी, जिसमें मनरेगा नियमों का उल्लंघन कर यांत्रिक विधि से कार्य कराने की बात कही गई है। साथ ही पत्र के अनुसार उन्होंने इसे मनरेगा अधिनियम के विरुद्ध भी बताया है। थानाध्यक्ष को भेजे पत्र में उन्होंने डीडीसी के निर्देश पर मामला दर्ज कराने की बात कही है। वहीं इस मामले में 11 जून को ही पौआखाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि मामले में तफ्तीश की जा रही है।