सारस न्यूज, मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने सदर अस्पताल के स्वास्थ्य पदाधिकारी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। मुजफ्फरपुर जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा को शराब के नशे में सदर अस्पताल स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया।उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त कार्रवाई की। वही ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। बताया गया की उक्त पदाधिकारी मूलरूप से कटिहार का रहने वाला है। इस मामले में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक समय राय ने बताया कि ज़िला स्वास्थ्य समिति के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी की शराब के नशे में गिरफ्तारी हुई है।