सारस न्यूज टीम, पटना।
पेट्रोल-डीजल, सीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते पटना शहर में ऑटो से यात्रा करना महंगा हो गया है। बढ़ा हुआ किराया आज से लागू हो गया। ऑटो रिक्शा चालक संघ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 किलोमीटर की यात्रा के लिए अब पटना में 10 रुपये किराया देना होगा। अब तक दो किलोमीटर का 7 रुपये लिया जा रहा है। ऑटो संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि बैठक के बाद किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ऑटो संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र में दानापुर, फुलवारीशरीफ, पटना जंक्शन और पटना सिटी वाले रूट पर फिलहाल किराया बढ़ाया गया है। अन्य सभी रूटों पर पुराना किराया ही लागू रहेगा। किसी अन्य रूट पर किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।