बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। गलगलिया थाना क्षेत्र के मद्य निषेध चेकपोस्ट एनएच 327 ई के समीप बालूबाड़ी में शुक्रवार की देर रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई है। मद्य निषेध एनएच 327 ई के समीप दुर्घटना की सूचना पाते ही गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला सदलबल दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 327 ई पर बालूबाड़ी के समीप देर रात करीब 10 बजे गलगलिया थाना क्षेत्र के शिकारीबस्ती निवासी युवक द्वारा मोटरसाइकिल से आवश्यक कार्य हेतु गलगलिया की तरफ आ रहा था तभी एनएच 327 ई पर सिलीगुड़ी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पाते ही मौके पर गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला सदलबल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मृतक की पहचान गलगलिया थाना में कार्यरत चौकीदार रति लाल राय के पौत्र चंदन कुमार राय उम्र 25 वर्ष पिता सहजा राय साकिन शिकारीबस्ती थाना गलगलिया के रूप में की गई है। वहीं इस दर्दनाक हादसे से मृतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है।