Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हसनपुर में किसानों ने यूरिया खाद की किल्लत को लेकर सड़क जाम कर किया आन्दोलन

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हसनपुर बाजार के सुभाष चौक पर क्षेत्रीय किसानों ने यूरिया खाद की किल्लत को लेकर बुधवार को तड़के सुबह से घंटों तक सड़क को जाम रखा। वहीं किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपनी ही पीठ पर अपने ही हांथों से पीठ थपथपाते हुए किसानों को मुंगेरीलाल को हसीन सपना दिखाकर कहा करते थे कि देश के किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी की जाएगी। किसानों ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के लिए किये गए वादे तो दूर दूर तक पूरे नहीं हुए है। लेकिन किसानों को फसल उपजाने के लिए ज़रूरी खाद के लिए हसनपुर प्रखण्ड कार्यालय से लेकर स्थानीय खाद दुकानदारों के यहाँ चक्कर पर चक्कर लगाने के बाबजूद भी खाद नहीं मिल पा रहा है। वहीं किसानों ने खाद दुकानदारों पर गम्भीर आरोप लगाया है कि किसान जब खाद दुकान पर जाते हैं तो दुकानदार किसानों के साथ बदसलूकी से पेश आते हैं और अबोध किसानों को एक बोरी यूरिया उपलब्ध कराकर चार बोरी का एस्टीमेट उक्त किसान के नाम पर कर देते हैं। और शेष खाद को दुकानदार कालाबाजारियों मे खुल्ला करके अत्यधिक दामों पर बेचा करते हैं जिसे कोई देखने वाला नहीं है। जब किसानों के द्वारा विरोध किया जाता है तो दुकानदार किसानों को झड़पते हुए कहते हैं कि जिसके पास जाना है जाओ मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। जिससे किसानों ने हतोत्साहित होकर बुधवार को हसनपुर बाजार के सुभाष चौक पर सुबह से ही घंटों तक सड़क जाम कर आवाजाही वाधित रखा। जिसे हसनपुर पुलिस प्रशासन ने किसानों को समझाकर जाम तुड़वाकर आवाजाही को बहाल करवाया। मौके पर क्षेत्रीय किसान अरविन्द यादव, हरिओम कुमार, लक्ष्मी यादव आदि सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!