सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में 13 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। घटना दिसंबर के पहले सप्ताह की है। वारदात के बाद बच्ची ने घरवालों से कुछ नहीं कहा। मगर वारदात के बाद बच्ची के शरीर पर पड़े असर ने इस कांड का राज खोल दिया। बच्ची गर्भवती हो गई।
परिजनों ने पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि उसके इंस्टग्राम वाले दोस्त ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में रायपुर के तेलीबांधा थाने में केस दर्ज किया गया है। इस केस में बच्ची और आरोपी युवक दोनों ही तेलीबांधा इलाके के रहने वाले हैं। आरोपी की उम्र 25 साल है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बच्ची के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आराेपी ने पहले उसे फॉलो किया। बच्ची की तस्वीरों पर तारीफों वाले कमेंट के जरिए उसे इंप्रेस किया। दोनों के बीच बातें होने लगीं और युवक ने प्यार मोहब्बत की बातों में बच्ची को फंसा लिया।
परिजनों मुताबिक दिसंबर के पहले हफ्ते में युवक ने बच्ची को मिलने बुलाया था। घर से तैयार होकर बच्ची भी बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंच गई। युवक ने अपने घर ले जाकर बच्ची से संबंध बनाए। घटना के बाद बच्ची डर गई थी, युवक ने भी उसपर किसी से कुछ न कहने का दबाव बनाया। बच्ची भी चुप रही। बच्ची को कुछ दिन पहले अचानक तेज सिर दर्द होने लगा। उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। एक दो दिन दवाओं ने असर किया, मगर फिर बच्ची बीमार रहने लगी। एक्सपर्ट डॉक्टर ने जांच के बाद घर वालों से कहा- आपकी बच्ची प्रेग्नेंट है। 13 साल की बच्ची 6 सप्ताह की गर्भवती हो चुकी थी। अब इस घटना से परेशान परिजन डॉक्टर्स की निगरानी में बच्ची को रख रहे हैं और तेलीबांधा पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।