सारस न्यूज, वेब डेस्क।
16 अप्रैल 1853 – भारत में पहली रेल बम्बई (अब मुंबई) से ठाणे के बीच चली।।
16 अप्रैल 1934 – भाजपा के भारतीय राजनीतिज्ञ राम नाईक का जन्म जो उत्तर प्रदेश के 19वें राज्यपाल बने।।
16 अप्रैल 1940 – भारतीय राजनेता बनवारीलाल पुरोहित का जन्म जो तमिलनाडु के वर्तमान और 21वें राज्यपाल।।
16 अप्रैल 1946 – भारतीय नाटककार, अभिनेता और फिल्म अभिनेता बेल्लारी राघव का निधन जो मुख्य रूप से तेलुगु थिएटर में अपने काम के लिए जाने जाते थे।।
16 अप्रैल 1976 – आठ वर्ष तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 वर्षों तक लेबर पार्टी के नेता रहे, हैरल्ड विल्सन ने त्यागपत्र दिया। उनके इस फैसले ने राजनीतिक हल्कों में तूफान ला दिया।।
16 अप्रैल 1988 – उत्तरी इराक के कुर्द आबादी वाले शहर हलबजा पर हुए गैस हमले में हजारों लोगों की मौत हो गई थी जबकि बहुत से लोग इसके प्रभाव से बीमार हो गए।।
16 अप्रैल 1988 – फलस्तीनी मुक्ति संगठन के शक्तिशाली नेता खलील अल वजीर उर्फ अबु जिहाद की ट्यूनीशिया के ट्यूनिस में स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई।।
16 अप्रैल 1990 – बिहार के राजधानी शहर पटना के निकट एक भीड़भरी यात्री गाड़ी के दो डिब्बों में विस्फोट के बाद कम से कम 80 लोगों की जान गई और 65 अन्य घायल।।