शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, छत्तरगाछ।
मनमानी बट्टी के खिलाफ लगातार आदिल रबानी के नेटवर्क पर आवाज उठाया जा रहा है कई बार विभाग को इसकी लिखित शिकायत दिया गया है तत्पश्चात विभागीय कार्यवाही ना होने के विरोध में और मनमाना बट्टी वसूलने के विरोध में 4 अगस्त को छत्तरगाछ बाजार के सभी दुकानों को बंद कर एक दिवसीय धरना किया जाएगा। इसकी लिखित जानकारी पुलिस कैंप छत्तरगाछ एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दे दिया गया है।