प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने अपने अररिया दौरे के दौरान एसपी कार्यालय में जनसुनवाई की। शनिवार को उनके आगमन पर जिले के दर्जनों फरियादियों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। डीआईजी ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना और उनके निवारण के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए।
जनसुनवाई में उठे प्रमुख मुद्दे
जनसुनवाई के दौरान कई प्रकार की समस्याएं सामने आईं, जिनमें थानों में लंबित मामले, अपराध नियंत्रण, भूमि विवाद, पुलिस से संबंधित शिकायतें आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं। डीआईजी ने फरियादियों को निष्पक्ष और त्वरित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जनसुनवाई के बाद डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने पुलिस महकमे के वरीय पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने थाना स्तर पर मामलों के त्वरित निपटारे, अपराध नियंत्रण, जन सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
जनसुनवाई और बैठक के दौरान एसपी अंजनी कुमार, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, माधुरी कुमारी सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीआईजी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही न बरती जाए। उनके इस दौरे से जिले में पुलिस प्रशासन की सक्रियता को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।