प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर थाना चौक से चांदनी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर परिषद और नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
गत दिनों जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने जिला निबंधन कार्यालय का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सड़क पर फैले अतिक्रमण को लेकर सदर एसडीओ अनिकेत कुमार को आवश्यक निर्देश दिए थे। आदेश के अनुपालन में फुटपाथी दुकानों एवं तीन पहिया वाहनों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
अतिक्रमण हटाने पर मचा हड़कंप
- जैसे ही नगर परिषद कर्मियों ने कार्रवाई शुरू की, दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
- कई दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन नगर थाना पुलिस के सख्त रवैये के आगे किसी की एक न चली।
- अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया और नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
प्रशासन की चेतावनी और दंडात्मक कार्रवाई
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के कारण बाजार में यातायात बाधित होता है और लोगों को परेशानी होती है।
- अतिक्रमण करने वालों से ₹10,000 तक जुर्माना वसूला गया।
- नगर परिषद द्वारा पहले ही माइकिंग कर चेतावनी दी गई थी।
- यदि अतिक्रमण जारी रहा तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
कौन-कौन रहे मौजूद?
अभियान के दौरान नगर थाना पुलिस, कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज, पुअनि कुमार ऋषि राज, पुअनि अराधना कुमारी सहित दर्जनों पुलिस बल उपस्थित रहे।