राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी के 155वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य लंगर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिख समुदाय ने उत्साहपूर्वक प्रकाश पर्व मनाया।
गुरुद्वारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेककर आशीर्वाद लिया और लंगर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की थी। प्रकाश पर्व का यह उत्सव श्रद्धा और सामुदायिक सेवा का प्रतीक बना रहा।