विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : सिलीगुड़ी – आलुआबाड़ी रेलखंड के अधिकारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर कई माह से खड़ा मालवाहक ट्रेन को आखिरकार हटा दिया गया । ट्रैक से मालवाहक ट्रेन को हटाए जाने के बाद इलाके के लोगों ने खुशी व्यक्त किया । बताते चलें कि ट्रैक से मालवाहक ट्रेन हटाए जाने को लेकर भाजपा किसान मोर्चा रानीगंज -बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मंडल के नेतृत्व में काफी प्रयास किया गया था । समस्या को लेकर कई बार पत्राचार भी किया गया ।
भाजपा किसान मोर्चा रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पिछले कई माह से मालवाहक ट्रेन खड़ा होने से लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही थी । अधिकारी रेलवे स्टेशन के पार बहुत बड़ी साप्ताहिक बाजार गुरुवार व रविवार को लगती है । साप्ताहिक बाजारों में हजारों की संख्या में लोग खरीद बिक्री करने पहुंचते हैं । परंतु रेलवे लाइन पर पिछले कई माह से मालवाहक ट्रेन खड़ा रहने के कारण लोगों को काफी मुसीबतों की सामना करना पड़ रहा था ।
लोगों को ट्रेन के नीचे से गुजरने से लोगों की कभी-कभी सर फटने के साथ चोट भी लगती रहती थी । मद्देनजर संबंधित समस्याओं को लेकर डीआरएम व दार्जिलिंग सांसद को ज्ञापन भी दिया गया था । उन्होंने कहा उक्त ट्रैक से मालवाहक ट्रेन को हटा लिया गया । ट्रेन को हटाए जाने से इलाके के लोगों में खुशी व्याप्त है । उन्होने ट्रैक से ट्रेन को हटाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया ।
फोटो : अधिकारी रेलवे ट्रैक