सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
अपर बागडोगरा तृणमूल अंचल कांग्रेस का आज दूसरा सम्मेलन गांधी मेमोरियल हाई स्कूल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 7 बूथों की समस्या को सुना गया और कार्यकताओं को आने वाले पंचायत चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा गया। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व शिक्षक चतु्रभुज प्रसाद श्रीवास्तव ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामा नक्सलबाड़ी ब्लॉग 01 के प्रेसिडेंट आंनद घोष ने उन्हें अपने हाथों से झंडा थमाया। इस सभा में ब्लाक प्रेसीडेंट आनंद घोष, माईनरटी सेल जिला वॉइस प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह बाजवा, अंचल प्रेसिडेंट भोला गुहा, अंचल युवा सभापति उज्जवल शर्मा, हिदी प्रकोष्ठ ब्लॉग अध्यक्ष अंबुज कुमार राय, महिला अध्यक्ष पद्ममा दे राय, महीला नेत्री बीना बर्मन, युवा नेता अनाविक जोद्दार संजीत महतो सहित लगभग 100 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
