सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
अफर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस द्वारा माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 67वां जन्मदिन पानीघाटा मोड़ में मनाया गया। इस अवसर पर अंचल प्रैसीडेंट भोला गुहा ने केक काटकर लोगों का धन्यवाद दिया। हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि दीदी सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे भारत की जनप्रिय नेत्री हैं। ब्लॉक माईनरटी अध्यक्ष साबिर अलि ने इस मौके पर उपस्थित सभु कि धन्यवाद ग्यापन किया। इस मौके पर ब्लॉक महिला अध्यक्ष पद्ममा दे राय के साथ संजीत महतो, नजरूल इस्लाम अंचल माईनरटी प्रेसीडेंट, आंचल युवा प्रेसिडेंट उज्जवल शर्मा भी उपस्थित रहे।