सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पश्चिम बंगाल के खोरीबाड़ी थाना के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने थाने में दिए गए लिखित बयान में बताया कि घटना बीते 13 अक्टूबर अष्ठमी की रात में घटी है। इस संबंध में नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीया नाबालिग बेटी अष्ठमी के दिन मेला घूमने के लिए गयी थी, वहीं से उसकी बेटी लापता हो गयी है। इस घटना के बाद लड़की के माता पिता एवं परिवार के अन्य लोगों ने घटना के तुरंत बाद लड़की की तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद परिजनों को मिले साक्ष्य के आधार पर उन्हें पता चला कि फुलबोड़ जोत निवासी एक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है और उसकी बेटी को अगवा कर लिया है। खोरीबाड़ी थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के फुलबोड़ जोत निवासी विश्वजीत राय (45 वर्ष) का नामजद किया गया है। कथित तौर पर अपहृत लड़की अभी तक बरामद नहीं हुई है। आरोपी विश्वजीत राय भी 13 अक्टूबर से ही फरार बताया गया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग की अपहरण की प्राथमिकी दर्ज खोरीबाड़ी थाना में एक आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री की अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज मामले में उन्होंने आरोप लगाया है कि विश्वजीत राय ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण किया है। पुलिस अबतक उनकी बेटी को ढूंढ नहीं पाया है और न ही आरोपी विश्वजीत राय का कुछ पता कर पाया है। वहीं इस संबंध में कानूनी सहायता मंच के जिलाध्यक्ष अमित सरकार ने बताया कि पुलिस प्रशासन अपहरण नाबालिग लड़की का जल्द ही पता लगाकर खोज निकालना चाहिए। नहीं तो उक्त नाबालिग तस्करी के चैनल में जा सकता है। इसलिए पुलिस प्रशासन जल्द ही आरोपी का पता कर गिरफ्तार करें और नाबालिग को उसके परिवार वाले को सौंपा जाएं। नहीं तो इस मामले को वरीय अधिकारियों के पास आवाज उठाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि लड़की के परिजनों के द्वारा खोरीबाड़ी थाना में लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।