चंदन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : मालदा में आदिवासी शिक्षक सुदीप टुडू की हुई हत्या व असम में आदिवासी नाबालिग लड़की की बलात्कर किये जाने के विरोध में रविवार को पानी टंकी में आदिवासी विकास परिषद की ओर से एक विशाल रैली निकाली गई। यह रैली पानीटंकी से शुरू होकर विभिन्न स्थानों का परिक्रमा करने के बाद संपन्न हुई। आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष निकोडीन मिंज ने कहा कि मालदा में आदिवासी शिक्षक सुदीप टुडू को झूठे आरोप में फंसाकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा हत्यारा को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा आदिवासी महिलाओं के साथ भी दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। उनपर अत्यचार हो रहा है। दिन-प्रतिदिन महिला उत्पीड़न, दुराचार जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। इन सब घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा आदिवासी समुदाय के लोगों पर अत्याचार बंद नहीं किया गया तो आदिवासी विकास परिषद की ओर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा। आगे उन्होने कहा कि आदिवासी समुदाय के कई लोग बहकावे में आकर विभिन्न दलों में शामिल हो गए थे। वे लोग आज आदिवासी विकास परिषद में फिर से शामिल हो गए हैं। जिससे आदिवासी विकास परिषद और अधिक मजबूत हो गया है। इस रैली में आदिवासी विकास परिषद राज्य उपाध्यक्ष बिना शामत, दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष निकोडिन मिंज, झड़ी उरांव, रामचंद्र लोहार व खोरीबाड़ी आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष पीटर उरांव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।