Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आबकारी विभाग ने चलाया अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान

Oct 29, 2021

चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।

खोरीबाड़ी :- शुक्रवार की शाम आबकारी विभाग ने नक्सलबाड़ी पुलिस कर्मियों के साथ अवैध शराब कारोबारियों के अड्डों पर छापेमारी की। इस दिन आबकारी विभाग की टीम ने पहाड़गुमिया, रघुरामजोत, बाबूपारा आदि इलाके में भठ्ठियों को तोड़ते हुए शराब बनाने वाले 2600 लीटर उपकरण को बरामद किया।
इस संबंध में नक्सलबाड़ी आबकारी विभाग के प्रभारी पलक सरकार ने बताया कि कुल 160 लीटर को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया दशहरा गुजर चुका है और दीपावली नजदीक है। कुल मिलाकर जबरदस्त त्योहारी मौसम है और ऐसे में शौकीनों के जाम छलकाने की चाहत की वजह से शराब की खपत बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में अवैध शराब बनाने और उसकी बिक्री रोकने के लिए पूरे राज्य में आबकारी विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। जिला स्तर पर अधिकारियों को नियमित छापेमारी करने के निर्देश दिए गए हैैं। इसमें पुलिस-प्रशासन की भी मदद ली जा रही है।
छापामारी ग्रामीण इलाके में अधिक होगी:-
उन्होंने कहा सीमावर्ती इलाकों में भी विशेष नजर रखी जाएगी क्योंकि अवैध शराब बनाने का मामला इन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा होता रहा है। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी अभियान लगातार चलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!