बीरबल महतो, सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
यदि किसी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं हो और वहाँ कोई घटना हो जाती है तो अब सीधे संबंधित बैंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने इसका निर्देश जारी कर दिया है।इस मुद्दे को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने विभिन्न बैंकों के मैनेजरो के साथ फिर से बुधवार को सुरक्षा गार्ड एजेंसियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने साफ-साफ बैंकों को बता दिया है कि यदि एटीएम में सुरक्षा गार्डो की तैनाती नहीं होगी तो इसके लिए सीधे-सीधे बैंक वाले जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी को तत्काल एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करनी होगी। दूसरी ओर निजी सिक्योरिटी गार्ड एजेंसियो को भी कहा गया है कि वह अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे। यदि किसी एटीएम में लूट की घटना होती है तो वहा तैनात सुरक्षाकर्मी किस तरह से इसका मुकाबला कर सकते हैं, इसकी जानकारी उनको देनी होगी। इस मामले में पुलिस सुरक्षा गार्ड एजेंसी की मदद करने के लिए भी तैयार है। दूसरी ओर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पहले निर्देश देने के बाद भी बैंकों ने सुरक्षा गार्ड तैनाती की दिशा में कोई पहल नहीं की। इसलिए अब सीधे बैंक के खिलाफ ही कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।
इधर, कुछ दिनों पहले ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधीन प्रधान नगर थाना अंतर्गत समर नगर इलाके में एक एटीएम में लूट की घटना हुई थी। हालाकि 72 घटे के अंदर ही पुलिस ने लूट के दो आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया था। उस एटीएम लूट की कोशिश भी नाकाम ही रही थी। समर नगर के बटतला में एक निजी कंपनी के एटीएम में बदमाशों ने लूट की कोशिश की, लेकिन इसमें कामयाब नहीं रहे। तब स्क्रीन और डीवीआर लेकर बदमाश फरार हो गए थे। जांच में जुटी पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही स्क्रीन और डीवीआर को भी बरामद कर लिया है। लेकिन पुलिस बस इतने भर से ही चुप रहने वाली नहीं है। दरअसल पिछले कुछ वर्षो के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधीन विभिन्न थानों में एटीएम लूट की कई घटनाएं हुई है।