सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एनजेपी थाने की पुलिस ने तस्करी से पहले फूलबाड़ी टोल प्लाजा के पास अभियान चलाकर 400 लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद की है। साथ ही इस घटना में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम रंजीत थापा और पइजर हुसैन हैं।
बताया गया है कि बुधवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घोषपुकुर से एक पिकअप वैन में दो ड्रमों में भारी मात्रा में लीटर कच्ची स्प्रिट बीरपाड़ा ले जाई जा रही है।इसके बाद एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने फूलबाड़ी टोल गेट पर छिप कर बैठी थी। जैसे ही पिकअप वैन वहां पहुंची पुलिस ने पिकअप वैन को रोका। इसके बाद तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 400 लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने कच्ची स्प्रिट की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है। इस कच्ची स्प्रिट का प्रयोग नकली देशी-विदेशी शराब बनाने में किया जाता है। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।