सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस के एनजेपी स्टेशन में घुसते समय सोमवार रात ट्रेन में फायरिंग की घटना को लेकर जीआरपी अभी भी अंधेरे में है। इस घटना में संजय सिंह परमार नामक एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई थी। मृतक मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला बताया जा रहा है। वह व्यक्ति ट्रेन के अनारक्षित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे में थे। उसके शव के पास से एक पिस्टल भी मिले हैं। जीआरपी को पता चला है कि पिस्टल संजय सिंह परमार की है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि आत्महत्या की कोई घटना नहीं हुई थी। एनजेपी जीआरपी ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उस व्यक्ति के साथ कमरे में कौन लोग थे, उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि व्यक्ति नशे की हालत में ट्रेन में चढ़ा था। वह ऊपर की बर्थ पर बैठा था। वहां किसी को बैठने भी नहीं दे रहे थे। वहीं, वे यात्रियों के साथ झमेला भी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पिस्टल निकाल कर तीन राउंड फायरिंग कर दिया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि व्यक्ति ने खुद को गोली मारी है या बोगी में किसी के साथ विवाद हुआ था। दूसरी तरफ मंगलवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है। वहीं, व्यक्ति के परिवार को सूचित कर दिया गया है। जिस बोगी में घटना हुई है। उसे अलग रखा गया है। फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी गई है।