सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
नार्थ बंगाल मर्चेट एसोसिएशन, सिलीगुड़ी ने एनजेपी से देश के विभिन्न भागों में अतिरिक्त ट्रेन चलाने अथवा ट्रेनों में अतिरिक्त स्पेशल कोच लगाने की मांग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की है। इस मांग को लेकर बुधवार को नार्थ बंगाल मर्चेट एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजा गया है। एसोसिएशन के महासचिव आयुश टिबड़ेवाल द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस महीने 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बागडोगरा एयरपोर्ट पर रनवे के मेंटेनेंस को लेकर विमान सेवा ठप रहेगी। जबकि सिलीगुड़ी व्यवसायिक, पर्यटन तथा सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शहर है। पूर्वोत्तर भारत का चिकेन नेक कहा जाता है। कोरोना वायरस महामारी के दौर में इस क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कोविड-19 के मामले में काफी कमी होने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है। विमान सेवा बंद होने से एक बार फिर से पर्यटन उद्योग पर इसका असर पड़ सकता है। इसके अलावा इस क्षेत्र से काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए कोलकाता समेत देश के अन्य हिस्सों में जाते हैं। टिबड़ेवाल ने इन समस्याओं को देखते हुए एनजेपी से अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा सके, अथवा ट्रेनों में अतिरिक्त विशेष कोच जोड़ने की व्यवस्था की जा सके। इस संबंध में मुख्यमंत्री से विशेष ध्यान देने की अपील की है और इस मामले में मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार से उचित कदम उठाने के लिए बात करने की बात कही।