सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
दार्जिलिंग घूमने आए पर्यटकों के लिए टॉय ट्रेन मुख्य आकर्षण केंद्र रहता है। गर्मी के मौसम में दार्जिलिंग में पर्यटकों का तांता लगा रहता है। लेकिन अचानक एनजेपी से सुबह 10 बजे चलने वाली टॉय ट्रेन यात्रा को रद्द कर दी गई। जिससे कई पर्यटक परेशान हो गए। वहीं, कई पर्यटकों ने रोष भी व्यक्त किया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को तेलंगाना, असम, कोलकाता समेत विभिन्न जगहों से पर्यटक एनजेपी स्टेशन पर आए थे। बहुत से पर्यटक पहले से टिकट खरीदकर दार्जिलिंग जाने के लिए टॉय ट्रेन लेने के लिए स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे। वे इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित भी थे। लेकिन, ट्रेन के रवाना होने से करीब एक घंटे पहले रेलवे ने सूचना कर दी कि टॉय ट्रेन रद्द कर दी गई है। इंजन खराब होने के कारण टॉय ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई है। इस बात को सुनकर कई पर्यटक परेशान हो गए। वहीं, कई पर्यटकों ने रोष व्यक्त करते हुए सड़क मार्ग से दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए।