सारस न्यूज़ टीम, जलपाइगुड़ी।
पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे के कटिहार डिवीजन के अंर्तगत एनजेपी रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए जलपाइगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत राय के पत्र पर रेलवे मंत्रालय की हरी झंडी मिल गई है। रेलवे मंत्रालय ने एनजेपी स्टेशन के अपग्रेडेशन तथा सौंदर्यीकरण का कार्य करने के लिए एनएफ रेलवे महाप्रबंधक निर्माण (कंस्ट्रक्शन) को निर्देश दिया है। इस बारे में सांसद जयंत राय ने कहा कि एनजेपी स्टेशन के महत्व को देखते हुए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा गया था, जिसके आधार पर रेल मंत्रालय द्वारा दी गई संस्तुति का पत्र मुझे प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एनजेपी स्टेशन के दोनों ओर यानी उत्तरी तथा दक्षिणी दोनों भाग का विकास किया जाएगा। विकास कार्य में 300 से 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किए जाने के साथ शापिंग माल भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनजेपी स्टेशन के माध्यम से जहा सिलीगुड़ी का 85 प्रतिशत व्यवसाय संचालित होता है, वहीं देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से दार्जिलिंग, सिक्किम तथा भारत के पड़ोसी देश एवं सिलीगुड़ी से सटे भूटान व नेपाल घूमने जाने वाले एनजेपी स्टेशन के माध्यम से ही आवागमन करते हैं। मालूम हो कि सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में सेना की छावनी होने की वजह से इस स्टेशन का सामरिक महत्व बढ़ जाता है। सांसद जयंत राय ने कहा कि एनजेपी होते हुए दिल्ली के लिए सिक्किम राज्य के नाम पर राजधानी एक्सप्रेस सेवा शुरू करने की मांग की गई है। वहीं एनजेपी से कोलकाता तथा एनजेपी से गुवाहाटी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की गई है।