विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : स्कूटी व चार पहिए में आमने सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एशियन हाईवे -02 स्थित नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के सातभैया इलाके में घटी है। यहां उक्त दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में मेघा दास और पलाश साह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल दोनो घायलों को नक्सलबाड़ी अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक पानीटंकी से सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था और चार पहिए वाहन खोरीबाड़ी की ओर जा रहा था। उसी दौरान दोनो वाहनों में सातभैया के पास आमने सामने टक्कर हो गई । घटना के बाद स्कूटी व चार पहिए वाहनों को क्रेन की मदद से नक्सलबाड़ी थाना लाया गया। घायल मेघा दास खोरीबाड़ी व पलाश साह, जनता नगर, सिलीगुड़ी का रहने वाला बताया गया है।