विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी :भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 8 वीं वाहिनी के बड़ामनीराम जोत कंपनी के जवानों ने 12 मवेशियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार है। गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद समीर (20वर्ष ) के रूप में हुई है। वह कलुआजोत, नक्सलबाड़ी का निवासी है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ामनीराम जोत के जवानो द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 87/4 के नजदिक से एक पशु तस्कर को 12 पशुओं के साथ अवैध रूपसे नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा गया। इसके बाद जवानों ने मवेशियों को जब्त करते हुए उक्त युवक को भी अपने हिरासत में ले लिया। एसएसबी द्वारा उचित कार्यवाही के बाद पकडे गए तस्कर व पशुओं के साथ आगे की कार्यवाही हेतु नक्सलबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसएसबी की आठवीं वाहिनी के कमांडेंट ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ – साथ असामाजिक क्रियाकलापों व तस्करों को रोकने के लिए एसएसबी कार्य करती रहती है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहती हैं।