Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी जवानों ने 20 मवेशियों को किया जब्त, दो गिरफ्तार

Dec 10, 2021

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के ई कंपनी रामधनजोत कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को डंडाझार से ट्रक वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे मवेशियों को पकड़ा है। साथ ही इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम राज गुप्ता और मोहम्मद मुंतन हैं। इस संबंध में एसएसबी की अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डंडाझार इलाके में एक ट्रक को रोककर चेकिंग की गई। चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन में 20 मवेशी लदा मिला । इसके बाद एसएसबी जवानों ने मवेशियों व ट्रक को जब्त करते हुए मौके से दो व्यक्तियों को भी अपने हिरासत में ले लिया। एसएसबी अधिकारी ने बताया कि मवेशियों को ट्रक के माध्यम से नक्सलबाड़ी से डंडाझार (खोरीबाड़ी) होते हुए धुपगुड़ी भेजने की योजना थी, लेकिन एसएसबी जवानों ने डंडाझार के पास दबोच लिया । मौके से उक्त दोनों व्यक्तयों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में जब्त किए गए मवेशियों व गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!