विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के ईo कंपनी रामधनजोत कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को डंदराझार से ट्रक वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे मवेशियों को पकड़ा है। साथ ही इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम मोहम्मद नसीरुद्दीन (35) और मोहम्मद जाबिर (53) हैं। इस संबंध में एसएसबी की अधिकारी ने बताया एसएसबी 41वीं वाहिनी के रामधनजोत ईo कंपनी इंस्पेक्टर पल्लव कुमार दास के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर रथखोला से होते हुए डंदराझार इलाके में बीआर 11 जीडी 1687 नंबर की एक टाटा ट्रक को रोककर चेकिंग की गई। चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन में 21 मवेशी लदा मिला। इसके बाद एसएसबी जवानों ने मवेशियों व ट्रक को जब्त करते हुए मौके से दो व्यक्तियों को भी अपने हिरासत में ले लिया। साथ ही उनके पास से 8 हजार नकद रुपये भी जब्त किए गए।
इस मौके पर इंस्पेक्टर पल्लव कुमार दास, एएसआई रुबुल चेटीया, यूपीद्र सिंह चौहान, सुकालू राम नेताम देव राजा, अनिल विश्वकर्मा, सहित अन्य एसएसबी जवान मौजूद थे। एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि मवेशियों को ट्रक के माध्यम से नक्सलबाड़ी से डंदराझार (खोरीबाड़ी) होते हुए धुपगुड़ी भेजने की योजना थी, लेकिन एसएसबी जवानों ने डंदराझार के पास ही दबोच लिया। मौके से उक्त दोनों व्यक्तयों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में जब्त किए गए मवेशियों व गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ-साथ असामाजिक क्रियाकलापों व तस्करों को रोकने के लिए एसएसबी कार्य करती रहती है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहती हैं।