सारस न्यूज़ टीम, खोड़ीबाड़ी।
खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के कादोमनीजोत के जवानों ने असिस्टेंट कमान्डेंट निखिल विश्वास के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को अफीम के साथ हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम सुब्बल कुमार पोद्दार है। वह नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार एसएसबी की 41वीं बटालियन के कादोमनीजोत के जवानों ने आलोकझारी गांव के बॉर्डर पिलर नंबर 94/1 के पास बाइक पर सवार एक व्यक्ति को रोक कर उसकी तालाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 135 ग्राम संदिग्ध अफीम बरामद की गई। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को संदिग्ध अफीम के साथ हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान एक बाइक डब्ल्यू बी- 74- बीए 6614 भी जब्त किया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद हिरासत में लिए गए उक्त व्यक्ति को संदिग्ध अफीम एवं जब्त बाइक के साथ खोरीबाड़ी थाना पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया। खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया।