विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोड़ीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने नियमित जांच के दौरान नेपाल मूल के दो अमेरिकन नागरिक को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम कपिल अधिकारी (29) एवं भवानी प्रसाद सुबेदी (26) है । दोनो यूएसए के नागरिक बताए जा रहे हैं ।
एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि नियमित जांच के दौरान बीआईटी पानीटंकी के सुरक्षा कर्मियों ने भारत से नेपाल जा रहे दो लोगों को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की गयी । पूछताछ के दौरान पता चला कि वे नेपाली मूल के अमेरिकन नागरिक निवासी हैं । वे दोनों दार्जीलिंग का दौरा करने के बाद नेपाल जा रहे थे । भारत में प्रवेश करने हेतु उनके पास वैध दस्तावेज नही होने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया । बाद में एसएसबी ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उक्त दोनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है । जिसे खोरीबाड़ी थाना द्वारा कल सोमवार को न्यायिक हिरासत सिलीगुड़ी भेजा जाएगा । एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति यूएसए के रहने वाला है तो भारत से होकर नेपाल कब गया ? और फिर नेपाल से भारत कैसे आया ? दोनों आज भारत से नेपाल फिर क्यों जा रहा था ? उसका आने -जाने का उद्देश्य क्या था ? एसएसबी इन सबकी जांच पड़ताल में जुट गयी है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति जब भारत से नेपाल जा रहे थे । उसी दौरान बीआईटी कर्मियों को संदेह होने पर उन दोनों से रोक कर पूछताछ की गयी और संतोषजनक जवाब न मिल पाने पर उन दोनों को अपने हिरासत में ले लिया गया। हालांकि , एसएसबी की पूछताछ में उक्त दोनों व्यक्ति एसएसबी के समक्ष यह स्वीकार नहीं किया है कि वह दोनों यूएसए के नागरिक हैं। एसएसबी के अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उक्त गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया है।