सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
खोरीबाड़ी : भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के मदनजोत कंपनी के जवानों ने तस्करी से पहले पैंगोलिन जब्त किया है । साथ ही इस संबंध में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों में फिरोज खान , झरिया हेम्ब्रम , इकरामुल हक व अमित बसुमाता शामिल हैं । सभी अलीपुरद्वार जिले के रहने वाले बताए गए हैं। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी की 41 वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी में एशियन हाईवे पर अभियान चलाया और एक चार पहिया वाहन को रोका । तलाशी लेने के क्रम में उक्त वाहन से एक पैंगोलिन बरामद किया गया है । साथ ही मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है । बाद में एसएसबी ने पैंगोलिन व आरोपियों को बागडोगरा वन विभाग के हवाले कर दिया। शुक्रवार को सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है । वन विभाग के अनुसार असम के बारोबिसा संलग्न इलाके से पैंगोलिन को लाकर नेपाल में तस्करी करने की योजना थी लेकिन एसएसबी जवानों ने उससे पहले ही दबोच लिया।