विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के रामधनजोत कंपनी के जवानों ने संदिग्ध ब्राउन सुगर के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में समेन मंडल(29), बेपारु टुडू(47) और रंजन विश्वकर्मकार(35) शामिल हैं। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 41वीं बटालियन रामधनजोत के इंस्पेक्टर पल्लव कुमार दास के नेतृत्व में सात जवानों ने खोरीबाड़ी प्रखंड के दंडराझार इलाके में तीन व्यक्तियों को रोक कर सहायक कमांडेंट हरजीत राव की उपस्थिति में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 152 ग्राम संदिग्ध ब्राउन सुगर बरामद की गई। मौके से तीनो लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें अग्रिम पूछताछ हेतु रामधनजोत बीओपी लाया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद हिरासत में लिए गए उक्त तीनों लोगों को जब्त संदिग्ध ब्राउन सुगर एवं तीन मोबाइल फोन के साथ खोरीबाड़ी थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है। खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत सिलीगुड़ी भेज दिया गया है।