विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत भातगांव कंपनी व डांगुजोत बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एक युवक को हिरण के सींग के साथ हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए युवक का नाम रोबिन टुडू (21वर्ष) है। आरोपी असम के कोकराझार का रहने वाला बताया गया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसबीबी के भातगांव कंपनी एवं डांगुजोत के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिंघीयाजोत इलाके से उक्त युवक को हिरण के सींग के साथ हिरासत में लिया । एसएसबी द्वारा उचित कार्यवाही के बाद हिरासत में लिए गए युवक को हिरण सिंग के साथ कार्सियांग वन डिवीज़न अंतर्गत टुकुरिया वन विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार उक्त हिरण के सिंग की मूल्य लाखों रुपये है।