चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : ए भाई जरा देख के चलो, आगे ही नहीं पीछे भी, दाएं ही नहीं, बाएं भी.. एक बडे़ गड्ढे हैं इन राहों पर भी । मेरा नाम जोकर फिल्म का यह गाना देवीगंज से सिलीगुड़ी जाने वाली मुख्य सड़क पर निकलते ही याद आ जाता है, क्योंकि देवीगंज से सिलीगुड़ी जाने वाली सड़क पर एक बड़े गड्ढे बने हुए है। खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बिन्नाबाड़ी पंचायत के देवीगंज से सिलीगुड़ी जाने वाली मुख्य सड़क पर देवीगंज रेलगेट के समीप सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है। जोकि किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है । प्रशासन शायद किसी बड़े दुर्घटना की इंतजार कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एक बार ट्रेक्टर इस गड्ढे में गिर जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी । साथ ही रात के अंधेरे में वाहन चालको का संतुलन भी गड़बड़ा जाता हैं । वे दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच जाते हैं । बता दें कि नेपाल सीमा से देवीगंज से सिलीगुड़ी के लिए रोजाना दर्जनो बसें चलती है। साथ ही सैकड़ों छोटे वाहनों की भी आवाजाही होती है। बावजूद प्रशासन मौन धारण करके बैठे हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की सड़क पर बड़ा गड्ढा हो जाने से वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहन कभी भी दुर्घनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कुछ दिन पहले स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस गड्ढे पर बालू – गिट्टी गिरा कर गड्ढे अस्थायी तौर पर भरा गया था, लेकिन कुछ ही दिनो में सड़क पर बने गड्ढ़े की स्थिति और भी भयावह हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वर्तमान में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए सड़क पर बने इस गड्ढे में केला का एक थंम लगा दिया गया है । जिससे लोगों की नजर गड्ढे पर पड़े और दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें। बताते चलें कि सड़क के बीचोबीच बना गड्ढा हादसों का कारण बन रहा है। यहां रात में सड़क पर अंधेरा होने के कारण दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है। इसकी शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। इसके चलते यहां से आने-जाने वाली लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गड्ढे को बंद करने को लेकर अधिकारी भी लापरवाह बने हुए हैं। वहीं जब इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन से बात करने पर उन्होने बताया कि पहले भी इस गड्ढे की मरम्मत की गयी थी । उन्होंने कहा इस मामले में पीडब्ल्यूडी से बात की गयी है। उन्होंने कहा सड़क के नीचे शायद पानी की पाइप लीक हो जाने के कारण ऐसी स्थिति बार बार उत्पन्न हो रही है । उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा जल्द से जल्द इसे मरम्मत करा दिया जाएगा ।