बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पश्चिम बंगाल में 16 नवंबर से आईसीएसई, सीबीएसई व पश्चिम बंगाल राज्य शिक्षा बोर्ड अंतर्गत आने वाले माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल खुलने जा रहे हैं। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी तरह की तैयारिया पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। वहीं राज्य में कॉलेजों की तर्ज पर स्कूलों में भी ऑड व ईवन पद्धति को लागू करते हुए कक्षाओं को संचालित करने की योजना है। इसमें जिस दिन कक्षा 9 वीं व 11 वीं की कक्षाएं चलेंगी, उस दिन कक्षा 10 वीं व 12 वीं की कक्षाएं बंद रहेंगी। वहीं जिस दिन 10 वीं व 12 वीं की कक्षाएं चलेंगी उस दिन 9 वीं व 11 वीं कक्षाएं बंद रहेंगी। बंद वाले दिन ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। कोविड के प्रभाव को देखते हुए इस योजना पर काम किया जा रहा है। बताया गया है कि बच्चे जब स्कूलों में आएंगे तो पहले की तरह उनकी एक साथ प्रार्थना नहीं होगी, बल्कि बच्चों को उनकी कक्षाओं के जरिए ही प्रार्थना में शामिल किया जाएगा।
सरकारी स्कूलों की टाइमिंग:-
पश्चिम बंगाल राज्य शिक्षा बोर्ड से संचालित स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 9 वीं व 11वीं तक के बच्चों को सुबह 9.30 बजे तथा 10 व 12 वीं के बच्चों को सुबह 10.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है, जबकि पहले पश्चिम बंगाल राज्य शिक्षा बोर्ड से संचालित स्कूलों में विद्यार्थी सुबह 11.00 बजे से आते थे। इसे लेकर यह भी कहा गया है कि कुछ विद्यार्थी स्कूलों में बहुत दूर-दूर से आते हैं। उनके लिए कुछ समस्याएं जरूर हो सकती हैं, लेकिन कोविड का दौर है और कोविड की परिस्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।