चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : सोमवार को नक्सलबाड़ी सामुदायिक भवन में तृणमूल किसान खेत मजदूर संगठन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से छोटन किस्कू को दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस किसान खेत मजदूर संगठन का चेयरमैन बनाया गया। छोटन किस्कू को इस पद के लिए कृषि मंत्री पूर्णनेन्दू बसु ने निर्वाचित किया है। सोमवार को राज्य के महासचिव असीम सीकदर ने इस पद के लिए छोटन किस्कू को पत्र भी सौंपा है। इस दिन कार्यक्रम में असीम सीकदर के अलावा तृणमूल किसान खेत मजदूर संगठन के अध्यक्ष अमर सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।