सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
खोरीबाड़ी के सुबलवीटा इलाके में फूलबाड़ी चाय बागान में तेंदुए को देख लोग दहशत में आ गए। बताया गया कि सोमवार की रात सड़क से गुजरते वक्त लोगों ने तेंदुए को देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। वहीं तेंदुए को देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, वन विभाग के पहुंचने से पहले ही तेंदुआ वहां से भाग गया। इस घटना से चाय मजदूरों में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।