वि सं, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
सूत्रों के हवाले से खबर है की राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खोरीबाड़ी चौक पर, मंदिर के ठीक सामने युवाओं द्वारा जबरन गाड़ी चालकों से चंदा वसूला जा रहा है। चंदा नहीं या कम देने की स्थिति में ग्रुप में से कुछ लोग सामने आकर 2 मिनट में ठीक कर देने की धमकी भी देते हैं। नाम न बताने की शर्त पर, कुछ सामन लेकर सिलीगुड़ी से ठाकुरगंज आ रहे एक पिकअप वेन के ड्राइवर ने बताया की सिलीगुड़ी से ठाकुरगंज आने के क्रम में 8 जगह चंदा लिया गया। कुछ जगह बच्चों का ग्रुप काफी शांत था और मदद के तौर पर चंदा मांग रहे थे और 10 रुपैया से भी खुश थे, तो कई जगह 20 और कई जगह 30 रुपैया देना पड़ा। इसी क्रम में जब वह ड्राइवर खोरीबाड़ी चौक पहुंचा तो वहां खड़े लड़कों ने पहले तो 100 रुपैया माँगा उसके बाद 50 से कम नहीं लेने की जिद पर अड़ गए। कुछ देर बाद नारंगी टीशर्ट में एक व्यक्ति निकल कर सामने आया और ड्राइवर से रुपैया देने नहीं तो 2 मिनट में दिखा देने की धमकी देने लगा। पूजा के नाम पर ऐसा व्यवहार आश्चर्यचकित करने वाला था और आशंका है की ऐसा लोग नशे में धुत होकर करते हैं। बाद में बहुत गिड़गिड़ाने पर किसी तरह 40 रुपैया लेकर गाड़ी को वहां से निकलने दिया। हमारे संवाददाता ने जब ड्राइवर से पुलिस में शिकायत करने कोलेकर कोई जानकारी लेनी चाही, तो उसने यह कहा की हमें अपने काम से मतलब है, रोज कमाने खाने वाले लोग हैं, कहाँ पुलिस के चक्कर में पड़े।
खोरीबाड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मंदिर
