विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : एसटीएफ की टीम ने खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बतासी स्थित दुर्गा मंडप के पास से 2 किलो 800 ग्राम हीरोइन के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पिंटू शेख, आलम शेख और जोशना मल्लिक शामिल है। जिसमें पिंटू शेख और आलम शेख मुर्शिदाबाद के लालगोरा के रहने वाला है। वहीं जोशना मल्लिक खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बतासी निवासी है। एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिंटू शेख और आलम शेख दोनों उक्त हीरोइन को बतासी निवासी जोशना मल्लिक के देने के लिए आया हुआ था। लेकिन एसटीएफ की टीम के उससे पूर्व ही दुर्गा मंडप के पास दबोच लिया। जब्त किए हीरोइन का मूल्य 3 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि जोशना मल्लिक भारत-नेपाल सीमा के विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री करती है। साथ ही नेपाल में भी भेजती है।