चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीले पदार्थों व अवैध कफ सीरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक का नाम टीपू सुल्तान (22 वर्ष) है। वह बागडोगरा थाना क्षेत्र के रहने वाला है।
खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल व बिहार सीमांत खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्करमारी चेक पोस्ट पर एक बाइक को रोककर चेकिंग की गयी। चेकिंग के क्रम में अवैध 100 ML की 110 बोतल एस्कुफ कफ सिरप व 20 स्ट्रीप नाइट्रोजन की टेबलेट बरामद की गयी। इसके बाद खोरीबाड़ी पुलिस ने बाइक, कफ सिरप व स्ट्रीप नाइट्रोजन की टेबलेट को जब्त करते हुए उक्त युवक को अपने हिरासत में लेकर खोरीबाड़ी थाना ले आयी। बुधवार को उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोट भेज दिया गया ।