विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत कई इलाका इन दिनों देशी शराब कारोबारियों एवं नशेरियों के लिए गढ़ बनता जा रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। इसको देखते हुए बुधवार को खोरीबाड़ी थाना पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से थाना इलाके में छापेमारी अभियान चलाकर काफी मात्रा में बनाए गए देशी शराब को नष्ट किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस की टीम के द्वारा खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के मोहिपाल मधुआबाड़ी में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में उक्त इलाकों में काफी मात्रा में देशी शराब पाया गया। पाए गए काफी मात्रा में सभी देशी शराब को नष्ट कर दिया गया। हालांकि कार्यवाही में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उल्लेखनीय है की शराब व नशा के विरोध में खोरीबाड़ी थाना पुलिस के द्वारा जोर शोर से कार्यवाही की जा रही है।