Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी प्रखंड में सड़क निर्माण को घटिया बता ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Nov 30, 2021

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : सरकार लोगों को अच्छी सड़क उपलब्ध कराने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है। पर, अफसर व ठेकेदार सरकार की मंशा और लोगों को सुविधाएं देने की योजना पर पानी फेर दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत के हारीभिट्ठा इलाके में देखने को मिली है। यहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहल पर 1.4 किलोमीटर तक उल्लाहजोत से सिंघयाजोत रेलवे ब्रिज तक 35 लाख 40 हजार 933 रुपये की लागत से घटिया स्तर से सड़क निर्माण किया जा रहा है।
गुणवत्ताविहीन कार्य को देख इसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है। मंगलवार को चल रहे घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर हारीभिट्ठा गांव के युवाओं ने संवेदक व विभाग के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण घ्यलाल गणेश, तापस सिंह, प्रकाश सिंह, राहुल गणेश, निपेन सिंह, चिरनजीत गणेश, आकाश सिंह, महानंद सिंह दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन सड़क को घटिया स्तर से बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उल्लाहजोत से सिंघयाजोत रेलवे ब्रिज तक 35लाख 40 हजार 9 सौ 33 रुपये की लागत से सड़क का निर्माण बोर्ड में दिखाया जा रहा है। लेकिन बोर्ड भी सड़क कार्य शुरू होने पर नहीं लगाया गया था। आज इतने दिनों बाद और अभी उक्त सड़क निर्माण का बोर्ड लगाया है। ग्रामीणों ने कहा बोर्ड में सड़क मरम्मत का कार्य लिखा हुआ है। जबकि यह सड़क आजतक नया बना ही नहीं है तो फिर यह सड़क के लिए मरम्मत का बोर्ड क्यों लगा है ? सायद इसलिए की इस सड़क का घटिया स्तर से निर्माण किया जाएं, ताकि अफसर व ठेकेदार सड़क को जैसे-तैसे पूरा कर सरकारी राशि की बंदरबांट कर सकें।

मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को घटिया स्तर का बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य रुकवा दिया। आरोप है कि ठेकेदार सड़क में पत्थर बिछाकर सड़क की ऊंचाई 20 एमएम की बजाय ऊंचाई 13 एमएम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा सड़क गुणवत्तापूर्ण से अगर नहीं बनाया गया तो घटिया स्तर से बनाये जा रहे उक्त सड़क निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन को लिखित शिकायत करने की बात भी कही है। हालांकि बाद में ठेकेदार ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत किया और नियमों के तहत ही निर्माण कार्य कराने का आश्वासन भी दिया है। वहीं इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर और गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!