विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के पहले व दूसरे लहर में लोगों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी, अब कोरोना के दूसरे रूप ओमीक्रॉन के कारण लोगों में एक बार फिर डर की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को महामारी से बचाव को लेकर खोरीबाड़ी थाना पुलिस की ओर से आवश्यक कार्य के लिए बाजार आए लोगों को जागरूक किया और लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। इस दौरान बगैर मास्क के चल रहे लोगों को पुलिस द्वारा मास्क प्रदान किया गया। इस दिन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगो को शारीरिक दूरी के अनुपालन कराने में खोरीबाड़ी पुलिस तत्तपर दिखे। पुलिस द्वारा बाजार में लोगों को मास्क का उपयोग कराने को लेकर सख्त हिदायत दी गयी। पुलिस ने लोगों से बाहर निकलते समय अपने मुंह को मास्क, रूमाल या गमछा से ढंक लेने की अपील की।
इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्त ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के पहले एवं दूसरे लहर में लोगों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी, अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के कारण लोगों में एक बार फिर भय की स्थिति बनी हुई है। पिछली बार की तरह इस बार भी ओमीक्रॉन के कारण संक्रमण की स्थिति भयानक न हो इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कोरोना की मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इससे बचने के लिए मास्क पहनना कारगर साबित हो सकता है। इसलिए आज खोरीबाड़ी थाना पुलिस की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया और मास्क उपयोग कराने को लेकर लोगो को हिदायत दी गयी।