चंदन मंडल, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
● अल्लू अर्जुन का मैं झुकेगा नहीं डाइलॉग पुष्पा पर खूब हो रहा है चर्चा
खोरीबाड़ी: दक्षिण भारत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ जबसे रिलीज हुई है, इसके गाने और डायलाग्स पर रील्स बनाने की बाढ़ आ गई है। इसके गानों के हुक स्टेप्स पर लोग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। हर कोई इस फिल्म के गाने और डायलाग्स पर रील्स बनाकर इंटरनेट मीडिया पर साझा कर रहें है। इसमें खासकर पुष्पा के फेमस डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं साला” का खुमार इन दिनों सिर चढ़ कर बोल रहा है। इन दिनों बूढ़े बच्चे, युवाओं व युवती में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का डायलॉग झुकेगा नहीं साला खोरीबाड़ी में चुनाव को लेकर भी काफी चर्चा हो रहा है। बता दें कि यह डाइलॉग अभी खोरीबाड़ी में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार पुष्पा उरांव पर खूब जम रही है। बिना चुनाव लड़े खोरीबाड़ी प्रखंड के रानीगंज-पानीशाली ग्राम पंचायत अंतर्गत सतीश चंद्र चाय बागान संसद इलाका की आदिवासी विकास परिषद की उम्मीदवार पुष्पा उरांव लाकड़ा ने अपनी जीत हासिल कर ली है। युवा वर्ग से लेकर बूढ़े भी कह रहे हैं कि मैं झुकेगा नहीं यह डायलॉग पुष्पा उरांव पर पूरा बैठ रहा है।

जिन्होंने जनता के सामने बिना झुके हुए ही आदिवासी विकास परिषद की उम्मीदवार पुष्पा उरांव लाकड़ा ने चुनाव जीत लिया है। युवाओं का कहना है कि पुष्पा उरांव को चुनाव में अपनी जीत के लिए न ही प्रचार करना पड़ा न ही किसी से अनुरोध करना पड़ा है। वह बिल्कुल अल्लू अर्जुन की डायलॉग की तरह मैं झुकेगा नहीं का बयां कर बिना चुनाव लड़े ही वह जीत गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सीमा कल समाप्त हो गया है। रानीगंज-पानीशाली ग्राम पंचायत की आदिवासी विकास परिषद की उम्मीदवार पुष्पा उरांव लाकड़ा के खिलाफ कोई भी चुनाव में नहीं खड़ा हुआ है। इसी वजह से वह बिना किसी चुनाव की वह जीत गई है। जित की ख़ुशी के बाद पुष्पा उरांव लाकड़ा ने आदिवासी विकास परिषद के सभी कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। पुष्पा उरांव लकड़ा ने कहा कि यह जीत सभी के प्यार और आशीर्वाद की वजह से है। उन्होंने कहा कि वह विकास के लिए आगे काम करेंगी।