विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से मंगलवार को डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के मूल्यों में वृद्धि के खिलाफ खोरीबाड़ी में एक विरोध रैली निकाली गयी। यह रैली खोरीबाड़ी बाजार से शुरू होकर पुनः पार्टी कार्यालय पर पहुंचने के बाद संपन्न हुई। इस दौरान रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस संबंध में खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि देश में जब से मोदी सरकार आई है, देश की प्रगति रुक गयी है। देश में भुखमरी, बेरोजगारी, महंगाई से जनता त्रस्त है। वहीं दूसरी ओर डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर महंगाई की आग में पेट्रोल छिड़कने का काम कर रहे हैं।

किशोरी मोहन सिंह ने कहा कोरोना की इस महामारी के संकट में जब लोगों का व्यापार, रोजगार लगभग पूरी तरह चौपट है। गरीब, नौजवान, प्राइवेट नौकरी, पेशा, मध्यम वर्ग पर आर्थिक संकट है और सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृध्दि कर अपना खज़ाना भरने में लगी हुई है। ईंधन की बढ़ती कीमतों से माल ढुलाई में बढ़ोतरी होती है जिससे आम आदमी को महंगाई की दोहरी मार सहन करनी पड़ती है। नियमित रूप से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृध्दि हो रही है। सरकार अपने खर्च में कोई कटौती नही कर रही है। केंद्र सरकार पिछले आठ सालों से पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर लाखों कमा रही है। सरकार ने पेट्रोल व डीजल को ही कमाई का प्रमुख साधन बना लिया है। नेताओं ने कहा कि इस मुदे पर तृणमूल कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। जबतक मूल्य वृद्धि वापस नहीं होगी प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दिन रैली में खोरीबाड़ी युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह , जिला युवा सचिव सुरजीत दास, महिला नेता डलिया चंदा, खोरीबाड़ी छात्र परिषद केअध्यक्ष अरिजीत देबनाथ समेत दर्जनों तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद रहे ।