चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : मंगलवार को सीपीआईएम खोरीबाड़ी -बुढागंज एरिया कमेटी की ओर से खोरीबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित इस सम्मेलन में सीपीआईएम की खोरीबाड़ी-बुढागंज एरिया कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सीपीआईएम खोरीबाड़ी- बुढागंज एरिया कमिटी के अध्यक्ष बादल चंद्र सरकार समेत 14 सदस्यों को सर्वसम्मति से चुना गया । इस संबंध में सीपीआईएम जिला के गौतम घोष ने बताया हर साल तीन वर्षों में सीपीआईएम की एरिया कमिटि का गठन किया जाता है। आज सीपीआईएम एरिया कमिटी के तीन वर्ष का समय पूरा होने पर सीपीआईएम खोरीबाड़ी-बुढागंज एरिया कमिटी की नई कमिटी बनायी गयी। जिसमें अध्यक्ष के पद पर पूर्व खोरीबाड़ी के सभापति बादल चंद्र सरकार को बनाया गया है। वहीं सभापित बादल चंद्र सरकार ने कहा पंचायत चुनाव को लेकर सीपीआईएम भी सक्रिय है। उन्होंने पंचायत चुनाव पर चर्चा व संगठन को और अधिक मजबूत करने की बात कही।
आगे गौतम घोष ने कहा कि आज देश के अंदर सांगठनिक युवा आंदोलन की आवश्यकता है। केंद्र व राज्य सरकार ने युवाओं को नौकरी के नाम पर केवल ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के समय कहा था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन आज युवाओं को रोजगार देने के बजाय भैकेन्सी पर भी रोक लगा दिया गया है। देश में युवाओं के सामने बेरोजगारी की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस मौके पर जिला सदस्य, कॉमरेड सुदीप दत्ता, कॉमरेड गौतम घोष, कॉमरेड झरेन राय , बादल चंद्र सरकार, धरनीमोहन दास, बिपुल सरकार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।